*ग्रामीण स्वास्थ्य संकट: भिभोरी में पदस्त प्रभारी RMA मदन सिंह पुरले की कलेक्टर हुआ शिकायत*
ग्राम भिभोरी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है। प्रभारी मदन सिंह पुरले की शिकायत गांव के लोगो ने कलेक्टर कबीरधाम से किये हैं अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि Rma मदन सिंह रात में मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 13 से 25 तक cmho कार्यालय में कार्य बात कर गायब थे जिसका RTI के तहत जानकरी चाही गयी है आवेदक के द्वारा की कोई आदेश है किस कार्य के लिए Cmho कार्यालय गए हैं अभी तक नही नही मिल पाया कही न कही ऐसे ही छुट्टी लगा कर अपना कार्य से नादरत रहते हैं जिससे ग्रामीणों ने शिकायत करके जाच की मांग किया है
*ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत*
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण उन्हें इलाज के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है।
*क्या है प्रशासन की जिम्मेदारी?*
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है। क्या कलेक्टर डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारणों की जांच करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे? या फिर यह मुद्दा भी अन्य मुद्दों की तरह दब जाएगा?
*ग्रामीणों की मांग*
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि डॉक्टरों को मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए जाएं और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामीणों की मांगों पर कितनी गंभीरता से विचार करता है।