*ब्रेकिंग कवर्धा*
रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान तुषार साहू की डूबने से हुई मौत डिप्टी सी एम अरुण साव का भांजा था।
रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत , डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था युवक,अपने 06 दोस्तो के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था युवक तुषार साहू, बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला था आज सुबह उसके शव को रेस्क्यू किया गया हर वर्ष एक न एक कि होती है वहा डूबने से मौत प्रशासन को चाहिए कि वहाँ नहाने में रोक लागये और लोगो के लिए उस जगह को देखने और घूमने के लिए ही रखा जाए नहाने के लिए रोक जरूरी हमारे न्यूज़ टीम की सुझाव है कि वह सिर्फ घूमने और देखने के लिए रानी दहरा जलप्रपात को रखा जाए नहाने में पूरा रोक लगा दिया जाए क्योंकि हर वर्ष एक दो को मौत होती ही है ।