किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

नेशनल जुजित्सु मार्शल आर्ट में कबीरधाम जिले के बच्चों ने स्वर्ण वा रजत पदक मे मारी बाजी पुलिस कप्तान ने दी बधाई बच्चों का मनोबल बढ़ाया

Breaking Ticker

नेशनल जुजित्सु मार्शल आर्ट में कबीरधाम जिले के बच्चों ने स्वर्ण वा रजत पदक मे मारी बाजी पुलिस कप्तान ने दी बधाई बच्चों का मनोबल बढ़ाया

 नेशनल जुजित्सु मार्शल आर्ट में कबीरधाम जिले के बच्चों ने स्वर्ण वा रजत पदक मे मारी बाजी पुलिस कप्तान ने दी बधाई बच्चों का मनोबल  बढ़ाया 



प्रथम वेस्ट जोन जुजित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन देवास मध्य प्रदेश में किया गया 19 से 21 जुलाई आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुऐ कबीरधाम जिले के चार खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत पदक वा एक कांस्य पदक प्राप्त किया, जिले के जुजित्सु मार्शल आर्ट के सचिव व कोच देव मोटघरे ने बताया कि खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धा में पदक प्राप्त किया जिसमें जूनियर वर्ग में 40 किलोग्राम में अविनाश परिहार ने फाइटिंग में कांस्य पदक ,सब जूनियर 62 किलोग्राम में रितिक चंद्रवंशी ने फाइटिंग में  स्वर्ण पदक वा नेवाजा में रजत पदक , 77 किलोग्राम में अनंत परिहार ने फाइटिंग में  स्वर्ण पदक वा नेवाजा में रजत पदक जीता साथ ही आदित्य अग्रवाल ने भी उत्तम प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर रही महाराष्ट्र द्वितीय स्थान और मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर रही यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ जुजित्सु मार्शल आर्ट संगठन के महासचिव माननीय राणा अजय सिंह के मार्गदर्शन में हासिल की, इस उपलब्धि पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक माननीय डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट वा मेडल प्रदान कर आशीर्वाद दिया वा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोच देव मोटघरे वा बच्चों को बधाइयां दी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.