किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

शादी करके साथ रखने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में ।

Breaking Ticker

शादी करके साथ रखने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में ।



रिपोर्टर छमित जंघेल@

थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही ।

 शादी करके साथ रखने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में ।

 आरोपी भुपेश वर्मा को  गिफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल ।
   
प्रार्थीया उम्र 21 वर्ष ने दिनांक 19/11/23 को लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08/11/23 को जब वह अपने ससुराल घर मे थी उसी समय भुपेश वर्मा मोटर साइकिल से आकर उसके घर अंदर जबरदस्ती घुसकर मना करने के बावजूद जबरदस्ती दुष्कर्म किया है इसके पहले भी शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा करके विश्वास में लेकर पूर्व में भी भुपेश वर्मा ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया है और धमकी दिया है अब शादी करने से मना कर दिया है कि रिर्पोट पर थाना छुईखदान  में अपराध क्रमांक 306/23 धारा 450, 376,376(2),n ,506 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसके संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा   (भा. पु. से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के द्वारा मामला महिला से संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में वरिष्ट अधिकारी के मार्गदर्शन में आरोपी भुपेश वर्मा  पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी भेंडरवानी थाना साजा जिला बेमेतरा छ.ग. के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 20/11/2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया 
              
सम्पूर्ण कार्यवाही में  उप निरी. प्रियंका पैंकरा, आर. अमित श्रीवास , मुनेन्द्र ठाकुर आर. हेमनाथ योगी , म.आर. आरती चंद्राकर का महत्तवपूर्ण भुमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.