किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

05 वर्ष से फरार स्थायी वारंट गिरफ्तारफरार स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे स्थायी वारंटी को भेजा गया जेल

Breaking Ticker

05 वर्ष से फरार स्थायी वारंट गिरफ्तारफरार स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे स्थायी वारंटी को भेजा गया जेल

 
रिपोर्टर छमित जंघेल@
थाना गण्डई जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई   
    
  05 वर्ष से फरार स्थायी वारंट गिरफ्तार
फरार स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
  स्थायी वारंटी को भेजा गया जेल

             पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में प्र0आर0 सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक बसंत राठिया, प्रेमलाल मंडावी, रविन्द्र मरकाम के द्वारा आज दिनांक 20.11.2023 को माननीय जे0एम0एफ0सी0न्यायालय छुईखदान के प्रकरण क्र. 379/18, अपराध क्र. 136/18 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के 05 साल से फरार स्थायी वारंटी राजकुमार यादव पिता स्व0 पुसउराम यादव उम्र 50 साल साकिनवार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई थाना गंडई जिला के0सी0जी0 (छ0ग0) जिसका आज दिनांक 20.11.2023 को सूचना मिला कि उक्त स्थायी वारंटी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर लुक छिपकर रह रहा है जो अभि अपने गृह निवास में आया हुआ है जो भागने के फिराक में है कि सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर वार्ड क्र. 06 कोपेभाठा गंडई पहुचकर स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं थाना लाकर माननीय न्यायालय छुईखदान में आज दिनांक 20.11.2023 को पेश किया गया है। इसी प्रकार थाना गंडई के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलास की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.