💫 सत्यमेव जयते क्लब के सदस्यों ने मनाया संविधान दिवस
26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर क्लब निरीक्षक प्रो मुकेश कामले एवं प्रो भानुप्रताप सिंह के निर्देशन में कवर्धा शहर के सत्यमेव जयते क्लब के द्वारा संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं उनके सहयोगियों के देश के प्रति अमूल्य योगदान को याद कर विधिवत पूजा -अर्चना कर माल्यार्पण किया। क्लब के सदस्यों द्वारा देश की एकता एवं अखंडता के लिए संविधान के प्रास्ताना का शपथ लिया गया। समारोह में क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य का विशेष रूप से जिक्र किया और कहा कि यदि देश के समस्त नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक रहते हैं तो किसी को भी किसी प्रकार की यातनाएं या उपेक्षा का शिकार होना नहीं पड़ेगा। इस अवसर क्लब के अनुशासन प्रभारी अजय कुमार धुर्वे,धन्नू साहू, देवराज टेकाम, सदस्य विदेश कुमार धुर्वे, चंद्रपाल मेरावी, देवराज धुर्वे, जगदीश धुर्वे सहित नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित सहित रहे।