💫 वनांचल ग्राम तितरी में मनाया गया दिली- दिवाली मिलन एवं सम्मान समारोह
दीपों एवं प्रकाश का पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीतों का पर्व दीपावली के अवसर पर "सत्यमेव जयते क्लब"द्वारा वनांचल ग्राम तितरी में दिली दिवाली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह में नन्हे- मुन्ने स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य जैसे सुआ,करमा नृत्य, कुर्सी दौड़ जैसे मनोरंजक गतिविधियों से पूरी समा को बांधे रखा।क्लब द्वारा कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक प्रतिभागियों को सुनिश्चित उपहार एवं समस्त ग्रामीणजनों को मिष्ठान वितरण किया गया। इसके आयोजक रहे सत्यमेव जयते क्लब के अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे एवं कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम ने समारोह के आयोजन का उद्देश्य को बताते हुए कहा कि गांव के लोग जिसमें कर्मचारी -अधिकारी, स्कूली बच्चे , मजदूर वर्ग सभी जीविकोपार्जन एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न गांवों व शहरों में पलायन कर जाते हैं ऐसे में धन की देवी श्री लक्ष्मी माता की पूजा का पर्व दीपावली को सभी अपने स्थानीय घर- गांवों में जाकर ही मनाते हैं जिसे अलग
-अलग न मनाकर एक साथ सामूहिक रूप से मिलने, सम्मान करने, एकता कायम करने एवं खुशियां मनाने का उद्देश्य बताया। समारोह में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री कांशीराम मरकाम एवं ग्रामीण जनों ने सामूहिक रूप से खूब पटाखों की अतिशबाजी की। सत्यमेव जयते क्लब की इस पहल की समस्त ग्रामीण जनों ने खूब सराहना की। समारोह में प्रधानपाठक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे,पंच श्री होलसिंह मेरावी, मितानिन श्रीमती शांता बाई कुशरे वरिष्ठ नागरिक श्री धनसिंह मेरावी, अंतराम मेरावी, देवलाल धुर्वे,विजय मेरावी , खेमलाल कुशरे, सालिकराम कुशरे सहित समस्त गणमान्य नागरिकों की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही।