किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

किसान के 02 एकड के धान खरही में आगजनी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

Breaking Ticker

किसान के 02 एकड के धान खरही में आगजनी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर  रिपोर्टर छमित जंघेल@
थाना  गण्डई
    
किसान के 02 एकड के धान खरही में आगजनी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
तीनो आरोपियों को भेजा गया गंभीर धाराओं में ज्युडिशियल रिमाण्ड पर


            दिनांक 17.11.2023 को प्रार्थी टीकम साहू पिता स्व0 मानसिंह साहू उम्र 54 साल साकिन वार्ड क्र. 01 पंडरिया गंडई थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.11.2023 को अपने ट्यूबवेल वाले घर में था कि शाम करीबन 07.00 बजे घर के पास में रखे 02 एकड की धान के खरही में आग की रोशनी दिखाई एवं खुर-खुर का आवाज सुनाई दिया तो वह तुरंत घर से निकलकर देखा तो उसके गांव के ही रहने वाले भगवानी साहू, कुश साहू, शिवकुमार का बेटा छोटू उसके धान खरही में आग लगाकर भाग रहा था जिसे आग की रोशनी से पहचान किया हूॅ धान की खरही जलने से मेरा 1,00000 रू. का नुकसान हुआ है कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 436, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान 
          ’’ पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये अनुसार संदेही (01) भगवानी साहू पिता नंदू साहू उम्र 45 साल साकिन वार्ड क्र. 01 बहेराभाठा पंडरिया गंडई (02) कुश साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 01 पंडरिया गंडई (03) शंकर साहू उर्फ छोटू साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 18 साल 10 माह निवासी वार्ड क्र. 02 दैहान चौक पंडरिया थाना गंडई को उनके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर आगजनी की घटना घटित करने के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने प्रार्थी टीकम साहू के धान खरही में आगजनी की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.