किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना बकरकट्टा अन्तर्गत टाटीधार जंगल में नक्सली डम्प बरामद

Breaking Ticker

थाना बकरकट्टा अन्तर्गत टाटीधार जंगल में नक्सली डम्प बरामद

रिपोर्टर छमित जंघेल@

केसीजी पुलिस द्वारा थाना बकरकट्टा अन्तर्गत टाटीधार जंगल में नक्सली डम्प बरामद कर सप्ताह में हासिल की दूसरी बड़ी सफलता डम्प से बारूद एवं मेडिकल समान व अन्य सामाग्री की बरामदगी से नक्सलियो लगा कड़ा झटका* 
चुनाव के मददेनजर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिखी पुलिस की मुस्तैदी।
नक्सलियो द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से डम्प कर रखे गये बारूद को बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के मनसूबो को किया ध्वस्त।*
अभियान में शामिल अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक के हाथों मिलेगा सम्मान*

    थाना बकरकट्टा क्षेत्र अंतर्गत टाटीधार संजारी जंगल में नक्सलियों द्वारा डम्प किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बकरकट्टा निरीक्षक कोमल नेताम नेतृत्व में जिलाबल, बीडीएस टीम जिला कबीरधाम ,आईटीबीपी एव बीएसएफ की टीम बनाकर ऑपरेशन प्लान किया गया। आज दिनांक 19/10/2023 थाना प्रभारी बकरकट्टा के नेतृत्व में ऑपरेशन टीम द्वारा हाथीझोला, समुंदपानी, संजारी टाटीधार जंगल सर्च ऑपरेशन किया गया। ऑपरे शन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा किये डम्प को खोज कर बीडीएस टीम जिला कबीरधाम द्वारा सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया। प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में बारूद, सीडी 04 नग, स्वीच 01 नग, नोटबुक 04, कैरीबेग 04, पॉलीथीन कवर 02 हेन्ड ग्लव्स 01 सेट , पिटठु 01, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी 02 नग, नारियल तेल, सुतली 02 बंडल ,बेल्ट 09 आई कॉम सेट स्टेण्ड क्लीक 02, पेन्ट 03 नग, गरम कपड़ा,एलईडी लाईट छोटा 09 नग मेडिकल सामाग्री में दवाई एमोक्सोसिलिन 500 एमजी इन्जेक्षन- फालिगों, इन्जेक्शन- अमरीडा, इन्जेक्शन- मेटरेकेम, पैरासीटॉमॉल टेबलेट,, डाईजीन टेबलेट आदि समाग्री बड़ी मात्रा मे बरामद कर सफलता प्राप्त हुई है। इस कार्यवाही में एसी आईटीबीपी संतोष कुमार, एसी बीएसएफ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी बीडीएस कबीरधाम सउनि दीपक शर्मा ,प्रआर सुमेर सिंह व अभियान में शामिल जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन निरंतर जारी रहेगी।अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक केसीजी द्वारा की गई हेै।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.