जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
दो मामले का फरार वारंटी चढ़ा पुलिस वारंटी टीम के हत्थे
नवगठित खैरागढ़ जिले में वर्षों पुराने अपराध का टीम बनाकर लगातार लंबित स्थाई वारंटी का किया जा रहा निकाल
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री प्रदीप येरेवार के दिशा निर्देश में स्थायी वारंटी टीम का गठन कर उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्र.आर. 917 आशुतोष सिंह, आर. 1543 लोकेश ठाकुर, आर. 1080 लाला निषाद आर.तेजराम ,आर. 1731 उदय बारेठ म.आर. 1981 लक्ष्मी चंदेल म. आर.1080 राधिका माननीय न्यायालय छुईखदान के प्रक. क्र. 25/2015 धारा 379,भादवी0 के आरोपी संतोष कुजाम पिता मोतीराम कुंजाम उम्र 24 साल निवासी चिखली op चिखली जिला राजनांदगांव एवं राजनांदगांव के प्रकरण क्रमांक 2204/2016 के आरोपी चैतू राम सतनामी पिता कार्तिक सतनामी उम्र 47 साल निवासी चांदगाड़ी थाना खैरागढ़ जिला केसीजी जिसको स्थायी वारंटी टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में लुक छिपकर रह रहा है कि सूचना के आधार पर तत्काल टीम के द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इसी प्रकार जिले के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की पता तलाश की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।