किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

जिला के संवेदनशील SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस की महत्वपूर्ण सामाजिक पहल।

Breaking Ticker

जिला के संवेदनशील SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस की महत्वपूर्ण सामाजिक पहल।

रिपोर्टर छमित जंघेल@
👉जिला के संवेदनशील SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस की महत्वपूर्ण सामाजिक पहल।
👉पुलिस ने ग्राम आमाघाटकादा एवं हॉटबंजा में जन चौपाल लगाकर किया ग्राम से बहिस्कार एवं हुक्का पानी बंद समस्या का मौके पर निराकरण।
👉 पुलिस की संवेदनशील सामाजिक पहल से तीन परिवार मिले ग्रामीण जनधारा में गांव में शांति का माहौल।
                                                             ---000---

आवेदिका श्रीमती कौशिल्या बाई मरार निवासी ग्राम आमाघाटकादा ने थाना में लिखित शिकायत दिया कि ग्राम आमाघाटकादा के प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा छोटे से किराना दुकान में शराब बेचने का दोषारोपन लगाकर ग्राम में बैठक कर जबरदस्ती गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है जिससे मानसिक एवं सामाजिक रूप से परेशानी हो रही । इसी प्रकार ग्राम हॉटबजा के आवेदक प्रकाश सतनामी एवं राजेश सतनामी ने लिखित शिकायत दिया कि ग्राम हॉटबंजा खेत से टुल्लू पंप गायब होने पर चोरी करने के संदेह के कारण ग्राम के प्रमुख व्यक्तियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव से छोड़ दिये है हुक्का पानी बंद कर दिए है जिससे सामाजिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित है की शिकायत मिलने पर वरिष्ट अधिकारियों को शिकायत के बारे में अवगत कराया गया जिस पर माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा जिला केसीजी के द्वारा शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की सवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे को मामले की गंभीरता से जांच कर त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया जिस पर दिनांक 10/09/2023 को ग्राम आमाघाटकादा एवं ग्राम हॉटबंजा में मौके पर जन चौपाल लगाकर ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों की आवेदिका एवं आवेदक की उपस्थिति में बैठक लेकर शिकायत में दिए गए समस्या के बारे में आमजन से संवाद किया गया मौके पर पुलिस के समझाइस से प्रभावित होकर ग्राम के मुखिया सहित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से आवेदिका एवं आवेदक को ग्राम के मुख्य धारा में मिलाया जिससे दोनो पक्षो में आपसी सुलह होने से ग्राम में शांति का माहौल व्याप्त हुआ साथ ही पुलिस ने ग्राम प्रमुख एवं समस्त ग्रामवासियों से ग्राम ,समाज से किसी भी व्यक्ति को बहिष्कार नही करने ,हुक्का पानी बंद नही करने आदि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने आग्रह किया।

मौके पर छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,सउनि मुरली सिंह बघेल, प्र.आर.गनपत नायक, आर.दिलीप निषाद , म.आर.झमित ठाकुर, ग्राम पंचायत आमाघाटकादा सरपंच देवेन्द्र सोरी, ग्राम पटेल शिव मरार सहित लगभग 80 ग्रामीण उपस्थित रहे तथा ग्राम हॉटबंजा में ग्राम सरपंच पति देवनाथ जंघेल ,ग्राम पटेल नंद यादव सहित लगभग करीब 60 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.