स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब के रक्तवीरों ने जिला अस्पताल पहुंच किया रक्तदान
सत्यमेव जयते क्लब के सदस्यों ने 77वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें देशभक्ति और समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत क्लब के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। क्लब के तरफ से उपाध्यक्ष पारस कुशरे,सह-सचिव जयभान कस्तूरे, अनुशासन प्रभारी देवराज टेकाम एवं अजय कुमार धुर्वे के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान के प्रति जागरूक लाने हेतु क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष एवं संचालक देव ने जो कि कई बार रक्तदान कर चुके हैं ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पांच से छः लीटर रक्त होता है जबकि एक बार रक्तदान करने में सिर्फ तीन मिली रक्त का ही शरीर से निष्कासित किया जाता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरियां भी नहीं आती है सिर्फ एक हफ्ते तक भारी वजनों को नहीं उठाना है। एक स्वस्थ व्यक्ति चाहे तो वर्ष में चार- चार महीने के अंतराल में तीन बार रक्तदान कर अन्य जरुरतमंदों की उत्तम स्वास्थ्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है बशर्ते व्यक्ति का खान -पान और दिनचर्या व्यवस्थित होना चाहिए। लेकिन कम से कम युवाओं को वर्ष में दो बार रक्तदान तो अवश्य ही करनी चाहिए। उन्होंने सभी रक्तवीरों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि साथ में बैठकर चाय पीने वाले लोग तो सैकड़ों मिलेंगे लेकिन जरुरत पड़ने पर रक्तदान करने वाले लोग बड़ी मुश्किल में मिलते हैं ।इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष यशवंत धुर्वे,अनुशासन प्रभारी राजेश कुमार भास्कर एवं धन्नू साहू, सदस्यों में फलित राम बैगा अन्य सदस्यों में समीर भट्ट एवं जिला चिकित्सालय के स्टाफ उपस्थित रहे।