रिपोर्टर छमित जंघेल@
पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा भा0पु0से0 के दिशा निर्देशन में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत ग्राम मोहगांव क्षेत्र के शासकीय पूर्व माघ्यमिक विद्यालय के छात्राओं को थाना मोहगांव परिसर का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत बालिकाओ को पुलिस थाने मे पुलिस थाने की कार्यशैली को बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रकरण के जांच करने का तरीका,महिलाओ के लिए बनाये गये संवेदना कक्ष,पुरूष् बंदी कक्ष एवं महिला बंदी कक्ष मे अंतर तथा थाने मे कम्प्यूटर के उपयोगो को विस्त़त रूप से बताते हुए महिलाओ से संबंधित अपराधो को जांच करने के तरीको एवं बाल श्रम, अभिव्यक्ति एप आदि की विस्त़त जानकारी दी गई जिसमे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव के कक्षा 06 वी से 08 वी तक के कुल 35 बच्चे उपस्थित रहे. उक्त जानकारी को पाकर लाभन्वित हुए, इस कार्यक्रम से बच्चों मे बहूत ही हर्षोल्लास व्याप्त है. उक्त कार्यक्रम मे थाना प्रभारी सतीश पुरिया, प्र0आर0 आशुतोष् राजपूत,प्रआर रंजीततिर्की,प्रआर सुरेश चन्द्रवंशी आरक्षक संजय कौशिक,बसंत राठिया,मुकेश गेन्डरे उपस्थित रहे..