थाना साल्हेवारा जिला खैरागढ़, छुईखदान, गंडई
साल्हेवारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से आम जगह पर रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जंआ खेलते पकड़ा गया।
दो प्रकरणो में 06 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियो के कब्जे से एक प्रकरण में तीन आरोपियो से नगदी रकम 2100/- रूपये एवं बावन पत्ती तास एवं दूसरे प्रकरण में तीन आरोपियो से 1575/- रूपये नगदी एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया (श्रीमती अंकिता शर्मा) जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सटटा, गांजा शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडेय मेम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री प्रशांत खांडे सर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साल्हेवारा उपनिरी0 रामनरेश यादव के नेतृत्व में साल्हेवारा पुलिस सउनि चेतन नेताम, प्रआर0 317 नरेश वर्मा, प्र0आर0 641 दीपक भोई, आर0 1609 इस्माईल खान, 1769 शैलेष यादव, के द्वारा ग्राम भ्रमण, पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि रायसिंग के मुर्गा दुकान के आगे आम झाड़ के पास दो अलग-अलग स्थानो पर सार्वजनिक जगह में रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जुंआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपीगण 01 प्रहलाद नेताम पिता परदेश नेताम उम्र 27 वर्ष, 02 परदेशी यादव पिता माहन यादव उम्र 45 वर्ष, 03 सुखचैन मेरावी पिता स्व0 नवल सिंग मेरावी उम्र 52 वर्ष सभी साकिनान साल्हेवारा थाना साल्हेवारा जिला केसीजी छ0ग0 के कब्जे से नगदी रकम 2100/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया तथा आरोपीगण 01 अज्जू यादव पिता बुधन यादव उम्र 30 वर्ष, 02 विष्णु डेहरिया पिता ढेलउ डहरिया उम्र 39 वर्ष, 03 दुर्गेश पटेल पिता रामकिशन पटेल उम्र 24 वर्ष सभी साकिना साल्हेवारा थाना साल्हेवारा जिला केसीजी छ0ग0 के कब्जे से नगदी रकम 1575/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है आरोपियो के विरूद्ध थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 24/2023 एवं अपराध क्रमांक 25/2023 धारा - 3 (2)छ0ग0 जुंआ (प्रतिषेध) अधि0 2022 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथा इसके अतिरिक्त थाना साल्हेवारा में प्रार्थी को मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 22/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि0 एवं अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 294,323,506 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है।