*कलेक्टर ने जाना-लोहारा ब्लॉक के HWC मोतिनपुर के स्वास्थ्य सेवाओं हाल*
आज दिनाँक 14 जुलाई को कलेक्टर जनमेयजय महोदय द्वारा ग्राम कोयलारी एवम भेंडरा नवागांव में समस्त विभागीय अमले, जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों के बीच उपस्थित होकर उनकी मूलभूत सुविधाओं से रूबरू हुए! कलेक्टर सर के विजिट के दौरान प्रभारी CMHO डॉ एम के सूर्यवंशी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिले के सभी निर्धारित,ग्रामो में उपस्थित रहे!!
इसी कड़ी के अंतिम वनांचल ग्राम मोतिनपुर HWC के आश्रित बैगा बाहुल्य ग्राम भेंडरा नवागांव में कलेक्टर महोदय द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के, ग्रामो में कर्तव्य की जानकारी को प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए प्रश्न किया क्या आप लोगो के ग्राम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित आते है?,अपने कार्यकर्ताओं को पहचानते हो ? 👉जन प्रतिनिधियों एवम ग्रामवासियों ने एक स्वर में कहा-जी सर अपनी सेवा नियमित दे रहे👍अंत मे लोहारा ब्लाक के BMO को पहचानते हो-सभी ने बाकायदा नाम लेकर bmo सर की ओर इंगित किया और यह भी कहा हर माह साहब इस क्षेत्र मे आते है👍👍" ग्राम भेंडरा में CS सर द्वारा सभी ग्राम वासियों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया गया!एवम BMO संजय खरसन द्वारा एक व्यक्ति के गले मे सूजन कि जांच करते हुऐ लोहारा CHC आने पर उचित जांच एवम उपचार देने की बात कही गयी
CS सूर्यवंशी द्वारा मोतिनपुर अस्पताल में CHO मिस नीलम चंद्राकर एवम राकेश केरकेट्टा RHO से सकरात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया !! ग्राम सिंघनपुरी हाट बाजार निरीक्षण करते हुए टीम एवम मरीजो से जानकारी प्राप्त किये!! क्षेत्र में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम का सम्पादन एवम वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों के रोकथाम आवश्यक दवाइयों के साथ जवाबदेही का ईमानदारी पूर्वक कार्य करते रहने की बात कही गई!
लोहारा ब्लाक BMO और स्टाफ़ विजिट के दौरान साथ रहे