रिपोर्टर छमित जंघेल
संकुल स्तरीय मनाया गया प्रवेश उत्सव
एंकर साल्हेवारा शासकीय प्राथमिक शाला कोसमर्रा मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव तीनों संकुल रामपुर, आमगांव और कोपरो संयुक्त रूप से बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों कक्षा पहली,छठवी एवं नवमी के बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर उन्हें गणवेश पाठ्य-पुस्तक पेन आदि सामग्री वितरण किया गया मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री मती चन्द्रकला पारासर ठाकरे अध्यक्षता दिनेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोसमर्रा दशरथ पटेल प्राचार्य विशेष अतिथि सरपंच श्री दिनेश बोरकर सरपंच श्री गणेश धुर्वे सरपंच एवं ग्रामवासी, रामपुर, आमगांव घाट,कोपरो तीनों संकुल के शिक्षक एवं नवप्रवेशी बच्चे पंचायत के सरपंच शिक्षकगण ग्रामवासियों एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।