रिपोर्टर छमित जंघेल@
01 शातिर मोटर साइकिल चोर को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोर के कब्जे से मोटर साइकिल बरामद कर किया गया जप्त
जप्त मोटर साइकिल की कीमत लगभग 45000₹
थाना खैरागढ़ पुलिस को मिली चोरी की मामले को सुलझाने में सफलता
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई श्रीमती अंकिता शर्मा (I.P.S.), अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले , प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे के दिशा निर्देशन में थाने में दर्ज चोरी के मामलों को निकाल करने विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तारतम्य में प्रभारी उपनिरीक्षक शक्ति सिंह एवं थाना स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे से चोरी किए एक मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया|
घटना का संक्षिप्त विवरण प्रार्थी कुलेश्वर साहू पिता स्वर्गीय बंसीलाल साहू उम्र 24 साल निवासी पेंड्रीकला थाना खैरागढ़ का दिनांक 03.06.2023 को थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह दिनांक 02.06.2023 को सुबह अपने भाई के साथ काम करने खेत अपने निजी मोटरसाइकिल पैशन एक्सप्रो क्रमांक सीजी 08 ए बी 2528 से बगीचा खार गया था मोटरसाइकिल को रोड किनारे खड़ी कर खेत में काम कर रहे थे, प्रार्थी घर आने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को खड़े किए स्थान पर जाकर देखा तो उसका मोटरसाइकिल नहीं था, आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 257/2023 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया जाकर चोरी गए मोटरसाइकिल की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था, आज दिनांक 06.07.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि प्रार्थी के चोरी गए मोटरसाइकिल से मिलता जुलता मोटरसाइकिल वार्ड नंबर 18 तूरकारी पारा खैरागढ़ निवासी मोरध्वज पटेल अपने घर में रखा है की प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु प्रभारी उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी के नेतृत्व में तत्काल स्टॉप भेजा मोरध्वज से पूछताछ करने पर पहले उलूल जुलूल जवाब देता और आखिर में अपना जुर्म स्वीकार किया तथा अपने मेमोरेंडम कथन में घटना दिनांक 02.06.2023 को उक्त मोटरसाइकिल को बगीचा खार से चोरी करना स्वीकार किया, चोरी के मोटरसाइकिल को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को आज दिनांक 06.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी उपनिरीक्षक शक्ति सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी, आरक्षक 1680 शैलेंद्र पटेल, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा|