रिपोर्टर छमित जंघेल
एंकर शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम चोभर में प्रवेश उत्सव मनाया गया
इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर वह मुंह मीठा कर पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया साथ ही शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार नवप्रवेशी बच्चों के प्रवेश उत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम सरपंच गणेश धुर्वे मौजूद रहा अध्यक्षता प्रधान पाठक गोवर्धन पटेल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच बिनेश सादगे विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय पटेल मौजूद रहे बच्चो द्वारा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया गया अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नियमित शाला आने व अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की सीख दी कार्यक्रम में प्रधान पाठक गोवर्धन पटेल ग्रामवासी हरिराम पटेल जानकीबाई. बनवासाबाई एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे