थाना गण्डई जिला - केसीजी
धोखाधड़ी के अन्तर्राजिय पश्चिम बंगाल/बिहार के 6आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी से मोबाईल टाॅवर लगाने के नाम पर 6,58,180 रुपये की किये थे धोखाधड़ी
आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्यूडिशियल रिमांड पर
प्रार्थी किशन लाल यादव निवासी पंडरिया गंडई ने शिकायत दर्ज कराया कि उसकी जमीन पर एयरटेल टाॅवर लगाने के नाम पर मोबाईल के माध्यम से संपर्क कर अज्ञात लोगों के द्वारा उसे झूठा प्रलोभन एवं झांसा देकर अलग अलग किस्तो मे प्रक्रिया शुल्क के नाम पर 658180 रुपये ठग लिए है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 319/22 धारा 420,34 भादस, 66(डी) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था प्रकरण के आरोपियो का लगातार मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम मे प्रकरण मे (01) दिपीका मंडल पिता सपन मंडल उम्र 26 साल निवासी 115 दत्तबाद रोड सार्टलेक, कालकाता 700064 थाना विधान नगर जिला उत्तर 24 परगना (02) स्नेहा पाल पिता दुलारचंद पाल उम्र 26 साल निवासी 1/बी-5रामलाल आगर वाला लेनमेघदूत अपार्टमेन्ट के सामने होसपारा जिला उत्तर 24 परगना थाना बाडा नगर कोकाता 700050 (03) वरूण सिंग उर्फ मयंक सिंग पिता मंगल सिंग उम्र 39 साल निवासी बुकानेकला थाना पटाही जिला पूर्वी चम्पारण मोतीहारी बिहार हाल पता सुभाष नगर दमदम थाना ईटागांछा रोड (04) सलोनी प्रिया उर्फ नंदनी सिंह पति वरूण सिंह उम्र 33 साल निवासी बुकानेकला थाना पटाही जिला पूर्वी चम्पारण मोतीहारी बिहार हाल पता सुभाष नगर दमदम थाना ईटागांछा रोड (05) असीमा राय पिता मोहम्मद मनसुर अली उम्र 30 साल निवासी दत्ता रोड बाघपारा अपोलो हास्पिटल के सामने थाना विधान नगर सीसी ब्लाक जिला नाथ 24 परगना पश्चिम बंगाल (06) समसूद हुसैन पिता मनउवर हुसैन उम्र 19 साल निवासी 83-ए/एच/41 बेलगछिया रोड थाना उल्टाडाग कोलकाता की संलिप्तता की जानकारी प्राप्त हुई जिनके द्वारा प्रार्थी को अलग-अलग दिनांक को कुल 658180 रुपये झांसा देकर धोखाधड़ी किये है प्रार्थी को न्याय दिलाने संवेदनशील पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना से टीम तैयार कर आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर आरोपियों को जिला कारागार रायगढ़ मे निरुद्ध होने की जानकारी मिली जानकारी के आधार पर विधिसम्मत कार्यवाही कर आरोपियो को माननीय न्यायालय छुईखदान के समक्ष उपस्थित किया गया आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकीश बेगम, सतीश पुरिया (प्रभारी मोहगांव), प्र0आर0 सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, आरक्षक ईश्वर मरकाम, प्रेमलाल मंडावी, अरविन्द बरला, मुकेश गेण्डरे, म0आर0 झमित ठाकुर, का सराहनीय योगदान रहा है।