मांगे पूरी नही होगी तब तक मैदान नही छोड़ेंगे, आंदोलन जारी रहेगा --अशोक डहरिया जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी नियमित, ,संविदा एवम जीवनदीप समिति में कार्यरत कर्मचारी *4 जुलाई 2023* से अपनी *24 सूत्रीय मांगों* को लेकर *अनिश्चितकालीन आंदोलन* पुरे प्रदेश में चल रहा आवेदन भरने का कार्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन सुरु हो गई है सभी जिला अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेल नेस सेंटरों में स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरह से ठप्प रहेगी इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण जनहानि भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता . *छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ* कबीरधाम के जिला अध्यक्ष *अशोक डहरिया* ने प्रमुख मांगो के संबंध में बताया - नियमित कर्मचारियों की *वेतन विसंगति , संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण , 62 वर्ष की सेवा गारंटी, डी एम एफ एवं जीवनदीप में कार्यरत कर्मचारियों को कलेक्टर दर