किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

बड़ी बहन ही निकली छोटी बहन की हत्यारीन प्रेमी से बात करने पर गुस्सायी बडी बहन ने अपनी छोटी बहन की कुल्हाडी से मारकर की हत्या

Breaking Ticker

बड़ी बहन ही निकली छोटी बहन की हत्यारीन प्रेमी से बात करने पर गुस्सायी बडी बहन ने अपनी छोटी बहन की कुल्हाडी से मारकर की हत्या

रिपोर्टर छमित जंघेल@
-ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (IPS) के निर्देशन में 24 घण्टे के भीतर अनसुलझी हत्या की गुथी सुलझाई खैरागढ़ पुलिस 
बड़ी बहन ही निकली छोटी बहन की हत्यारीन 
 प्रेमी से बात करने पर गुस्सायी बडी बहन ने अपनी छोटी बहन की कुल्हाडी से मारकर दी हत्या 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना खैरागढ़ के मर्ग क्र0 45/2023 धारा 174 जाफौ0 का जांच के दौरान गवाहो के समक्ष शव पंचनामा सिविल अस्पताल खैरागढ़ में किया गया। मृतिका के सिर, कान, के पास चोट था सिर नाक से खुन बह रहा था चेहरे, गला, कंधा में फफोले जैसा निशान दिख रहा था पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में होना पाया गया पंचानो की राय से सहमत होकर मृतिका के शव का पीएम काराया गया पीएम कर्ता डाॅ0 शर्ट पीएम रिपोट में मृतिका की मृत्यु की प्रकृति, हत्या होना लेख किया गया है। जो अपराध धारा 302 भादवि0 का अपराध घटना में घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 323/23 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद  पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सउनि0 टैलेष सिंह सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल रवाना हुए। अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु रवाना होकर घटना स्थल मृतिका क्र घर ग्राम कुशियारी गया परिजनों एवं आसपास पंचानों से पुछताछ करने पर संदेही कु0 गायत्री धुर्वे को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर विस्तृत में बतायी कि ग्राम के ही योगेश साहू से 03 वर्षो से प्रेम संबध है। जिससे 02 माह से इनकी छोटी बहन संध्या ध्रुर्वे पिता जी के मोबाईल से बात करती है। तो अपनी बहन को योगेश साहू से बात करने के लिए मना किया था। कुछ समय पहले फिर पता चला की संध्या चोरी छुपे योगेश साहू से बात करती है। जिससे दो झापड़ मार का सक्त मना किया था इसी बात से अपनी बहन के प्रति मन में चिढ़ रंजिश रखी हुई थी। दिनांक 15.07.2023 को सुबह लगभग 08.30 बजे घर के सभी लोग काम करने खेत व मजदुरी करने चले गये थें दोनो बहने घर में थें छोटी बहन संध्या नहाने के लिए पानी भरकर रखी थी उसी पानी से नहा कर आई तो मेरे पानी से कैसे नहा ली कहकर झगड़ने लगी तो मैने झापड़ मारी तो उसने भी मुझे मारने लगी प्रेमी योगेश के बात को लेकर पहले ही बहुत गुस्सा थी अत्याधिक चिढ़ व ईष्या के कारण घर अंदर रखे टंगिया से संध्या के सिर पर दो बार वार कर दिया जिससे संध्या जमीन पर गिर गई धक्का मुक्की में चावरा में रखे गर्म पानी संध्या के चेहरे में गिर गया। संध्या को वही छोडकर खैरागढ़ आ गई। जिससे आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप उनि0 शक्ति सिंह सउनि0 बिरेन्द्र चंद्राकर, प्र0आर0 659 सियाराम धुर्वे प्र0आर0 492 गिरीश निषाद आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल आर0 821 लक्ष्मण साहू आर0 1657 मणि शंकर वर्मा महिला आर0 678 धनेश ठाकुर महिला आर0 1071 तिजन डहरिया सायबर सेल प्रभारी टैलेस सिंह आर0 1357 चन्द्रविजय सिंह आर0 1581 त्रिभुवन यदु आर0 जयपाल केवत्र्य, आर0 832 कमलकांत साहू आर0 1154 सत्यनारायण साहू की अहम भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.