रिपोर्टर छमित जंघेल@
थाना छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता ।
12 साल के बच्चे की हुई थी हत्या।
दोस्त ही निकला हत्यारा।
पुलिस में फसने के डर से किया हत्या।
हत्या करने वाले नाबालिक बालक को किया गया न्यायालय पेश।
दिनांक 11/07/23 को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक इसका नाबालिग लड़का उम्र 12 वर्ष जो कक्षा 07 वी की पढ़ाई कर रहा था दिनांक 10/07/23 को शाम करीबन 04/00 गांव मैनहर के शीतला मंदिर तरफ खेलने गया था जो रात तक घर वापस नही आया गांव में आसपास ढूंढने पर कही पता नही चला नाबालिग बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कही ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 187/23 धारा 363 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर मामले के विवेचना के संबंध में मार्गदर्शन लिया गया जिस पर माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते मामला नाबालिग बच्चा से संबंधित सवेदनशील मामला होने से नाबालिग बालक की गंभीरता से पतातलाश कर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया था
विवेचना दौरान दिनांक 12/07/23 को सूचना मिला कि ग्राम मैनहर खार में एक बच्चे की लाश मृत अवस्था मे पड़ा है जिस पर मौके पर पहुँच कर सूचक धीरेंद्र जंघेल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच प्राम्भ किया जांच दौरान बच्चे का शव का पहचान कराया गया जिसकी पहचान दिनांक 10/07/23 को गुम हुए नाबालिग बच्चा 12 वर्ष के रूप में हुआ जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल का खोजी डॉग से सर्च कराया गया पश्चत एफएसएल सीन ऑफ क्राइम टीम से घटना स्थल का निरीक्षण करा कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया गया पश्चात मृतक 12 वर्षीय बालक का पोस्टमार्टम छुईखदान सरकारी हॉस्पिटल से कराया गया मृतक बालक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के कारण दम घुटने से मृत्यु होने पाए जाने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा.द.स. जोड़ी गयी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे एवं जिला सायबर सेल प्रभारी स उ नि टैलेश सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले के आरोपी की पतासाजी करने निर्देशित कर मामले की लगातार मानिटरिंग किया जा रहा था जिस पर लगातार अलग अलग तरीके से एवं तकनीकी माध्यम के मदद से विवेचना की जा रही थी दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना मिला की घटना दिनांक 10/07/23 को 12 वर्षीय बालक को गांव के ही नाबालिक बालक उम्र करीब 17 वर्ष के साथ उसके साइकल में बैठ कर खेत तरफ जाते देखा गया था जिस पर सूचना के आधार पर संदेही बालक उम्र करीब 17 वर्ष को उनके परिजन की उपस्थिति में घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ प्राम्भ किया गया जिस पर नाबालिग बालक के द्वारा लगातार गुमराह करता रहा ना नुकुर करता रहा पश्चात बालक से मनोवैज्ञानिक ढंग से लगातार पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि दिनांक 10/07/23 को मृतक बालक 12 वर्ष को चॉकलेट देने के बहाने अपने खेत के मेढ़ को काटने के लिए अपने सायकिल में बैठाकर अपने खेत तरफ ले गया अपने खेत के मेढ़ को काटा उसी दौरान बालक को राजश्री तम्बाखू जर्दा गुटखा खिलाया जिससे मृतक चक्कर खा कर गिर गया तब उसे पानी छिड़क कर उठाया उसके बाद मृतक उल्टी करने लगा और फिर बेहोश हो गया तो बालक डर गया और पुलिस में फसने के डर के कारण मृतक के गला को दबा कर मार दिया उसके बाद मृतक को खेत से खीचते हुए दूसरे खेत मे ले जाकर रख दिया बताकर अपना गलती करना स्वीकार कियाविधी से संघर्षरत बालक 16 वर्ष 06 माह का मेमोरेंडम कथन लिया गया पश्चात घटना में प्रयुक्त सायकिल और घसिटने में उपयोग कुदारी को गवाहों के समक्ष जप्त कर विधि से संघर्षरत बालक 16वर्ष 06 माह के विरुद्ध धारा सदर का गलती करना पाए जाने से आज दिनांक 18/07/2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्ययालय में पेश किया गया