किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना छुईखदान के बड़े कामयाबी आरोपी बिरझु नेताम एवं हमीद खान को धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेज गया जेल

Breaking Ticker

थाना छुईखदान के बड़े कामयाबी आरोपी बिरझु नेताम एवं हमीद खान को धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेज गया जेल

रिपोर्टर छमित जंघेल@
थाना छुईखदान पुलिस की शराब कोचिया पर लगातार कार्यवाही।    

दो मामलों में 116 पौवा अवैध देसी प्लेन शराब कुल 20.880 बल्क लीटर सहित दो मोटर सायकल जप्त।

आरोपी बिरझु नेताम एवं हमीद खान को धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेज गया जेल

अपराध क्रमांक 
193, 194/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट।
                                                             ---000---
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 19/07/23 को निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर कि एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु काफी मात्रा में शराब मोटर सायकल में ले जा रहा है की सूचना पर बुढ़हानभाट प्रवेश द्वार के पास घेराबंदी कर आरोपी बिरझु नेताम को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी बिरझु नेताम के कब्जे से एक विमल गुटखा के थैला में 55 पाव देसी प्लेन शराब 9.900 बल्क लीटर कीमती 4400 रु एवं बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल कीमती 40000/- रु को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 193/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी बिरझु नेताम पिता महेश नेताम उम्र 27 वर्ष निवासी उदयपुर थाना छुईखदान को दिनांक 19/07/2023 को गिरफतार किया गया है 

वही एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर धारिया चौक छुईखदान में घेराबंदी कर आरोपी हामिद खान को अवैध रूप से मोटर साइकिल में शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी हमिद खान के कब्जे से 61 पाव देशी प्लेन शराब कुल 10.980 बल्क लीटर कीमती 4880 रु एवं बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल कीमती 40000रु को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान मेंअपराध क्रमांक 194/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी हमिद खान पिता सलीम खान उम्र 29 वर्ष निवासी उदयपुर थाना छुईखदान को आज दिनांक 19/07/2023 को गिरफतार किया गया है दोनो आरोपियो को आज दिनांक 19/7/2023 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।  
                 
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे सउनि रामनरेश आडिल ,प्र आर गनपत लाल नायक ,आर. मुनेन्द्र ठाकुर, आर.विनोद पोर्ते, आर.दिलीप निषाद, की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.