थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही।
सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।
52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 640/- रूपये जप्त ।
छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गयी कार्यवाही
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार कार्यवाही जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 26/07/23 को मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा ग्राम उदयपुर में आरोपी 1.उत्तम जंघेल पिता अमृतलाल उम्र 25 साल आमाघाट कादा 2. सूरज नेताम पिता नारू राम उम्र 19 साल उदयपुर 3.तीरथ तिवारी पिता राघव तिवारी उम्र 23 साल निवासी अतरिया जिला केसीजी को उदयपुर में सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपीयो से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 640/- रू जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 (2) जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही मे सउनि सुरेश वर्मा,आर. दिलीप निषाद , आर.विनोद पोर्ते ,आर. मुनेद्र ठाकुर, आर. हेमनाथ योगी की भूमिका रही ।