सायबर सेल KCG ने ऑनलाइन ठगी मामले मे वापस कराया ठगी का रकम
थाना खैरागढ़ के अप.क्र 751/22 धारा 420 भादवि मे साइबर सेल केसीजी द्वारा होल्ड की गयी राशि 31927 /- रुपये प्रार्थी को वापस कराया गया ।
प्रार्थी को लोन दिलाने के नाम पर, किया ऑनलाइन ठगी *
पुलिस अधीक्षक (KCG) सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा KCG पीड़ित के खाते से ठगी हुए 31927/- रुपये वापस कराने में सफलता मिली है|
पीड़ित संदीप साहू पिता बृजलाल साहू साकिन नवागांवकला, मुतेड़ा के द्वारा सायबर सेल KCG में आकर सूचना दिया गया कि पीड़ित के मोबाइल नंबर पर लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी किया गया है, जिसमे साइबर सेल KCG द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 31927/- रुपये होल्ड कराया गया l जिसे दिनांक 22/06/2023 को माननीय मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ जिला केसीजी होल्ड किये गये रकम को प्रार्थी को वापस कराया गया l
*NCCRP पोर्टल का मिल रहा है लाभ :–*
बढ़ते हुए साइबर अपराधों पर कार्यवाही एवम रकम वापस कराने नागरिकों की सुविधा हेतु सरकार द्वारा NCCRP पोर्टल बनाया गया है , जिसमें सभी बैंक, पेमेंट वॉलेट, थाना, सायबर सेल एवं अन्य एजेंसियां जुड़ी हुई है । जिन्हें सायबर ठगी की सूचना मिलते ही ठगों द्वारा ट्रांसफर किए गए रकम को खाते में ही ब्लॉक कर रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है ।
*पोर्टल पर लॉगिन कर या 1930 टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत :–*
NCCRP पोर्टल में उपलब्ध ईमेल एड्रेस www.cybercrime.gov.in पर पीड़ित सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं या 1930 टोल फ्री नंबर पर कर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
*रिस्पांस टाइम होता है महत्वपूर्ण:–*
सायबर ठगी के मामले में रिस्पांस टाइम का बहुत ज्यादा महत्व है , जिस तरह दुर्घटना के मामलों में घायल के जल्दी अस्पताल पहुंचने पर जीवन की संभावना बढ़ जाती है , उसी प्रकार सायबर ठगी के मामले में जितनी जल्दी पोर्टल में रिपोर्ट अपलोड किया जाएगा, रकम को ब्लॉक कर वापस कराने में सफलता मिलेगी ।
*स्थानीय थाना में ही दर्ज करा सकते हैं शिकायत :–*
सायबर ठगी होने पर पीड़ित को सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराने आने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि संबंधित थाना में जाकर उक्त पोर्टल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।