पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की सीमाओं पर विशेष रूप से निगरानी करने व अवैद्य मादक पदार्थो की तस्करी आदि पर प्रभावी कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश जारी किये गए। फरार आरोपियों एवं वारंटियों के योजनाबध्द तरीके से धर-पकड़ हेतु निर्देश दिये गए।
क्षेत्र में अवैद्य शराब, जुआ सट्टा पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु पुलिस द्वारा बनाये गये वाट्सअप बीट सिस्टम का कारगर उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में आगामी चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पोलिंग बूथ तथा झगड़ालु ग्रामों का पुनःनिरीक्षण कर चिन्हांकित क्षेत्रों में पुलिस चलित थाना लगाये जाने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक फोटो/विडियो अपलोड एवं वायरल करने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिले में चल रहे अभियानो जिसमें वाट्सअप एप ग्रुप को सुदृढ़ करना, चालान नहीं समाधान, मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर कार्यवाही, अभिव्यक्ति एप रजिस्ट्रेशन, हमर बेटी हमर मान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालति करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने में ग्रामीण व जरूरतमंद व्यक्तियों से सरल व सभ्य व्यवहार हेतु निर्देशित किया गया।