किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा हनुमान गार्डन पोडी में नाबालिक से छेड़खानी कर ब्लेड से वार करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक चढे पुलिस के हत्थे*

Breaking Ticker

*पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा हनुमान गार्डन पोडी में नाबालिक से छेड़खानी कर ब्लेड से वार करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक चढे पुलिस के हत्थे*

 *पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा हनुमान गार्डन पोडी में नाबालिक से छेड़खानी कर ब्लेड से वार करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक चढे पुलिस के हत्थे* 



 *चौकी पोड़ी की त्वरित कार्यवाही 4 घंटे मे गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल* 


चौकी पोडी में दिनांक 26.05.2023 को प्रार्थी लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 25 . 05.23 के 08/30 बजे रात्रि को इनके भतीजी अपने बहन के साथ हनुमान गार्डन घुमने आये थे वहां आरोपी अरूण गोश्वामी अपने साथी के साथ प्रार्थी के भतीजी से छेडखानी कर हाथ बांह को पकडते हुए मोबा.नं. मांग रहे थे जिसे पीडिता द्वारा मना किया गया और एक दिन पूर्व भी उसी गार्डन में मोबा . नं . मांगे थे तब उक्त घटना के संबंध में पीडिता ने अपने भाई को बताये तो मंनचले लड़के को समझा रहे थे उसी दौरान आरोपी और उसके साथी द्वारा मां बहन की गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और आरोपी अरूण गोश्वामी के द्वारा धारदार ब्लेड से वार कर आहत के कंधा और पीट के पास चोट पहुंचाये है कि रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोडला में अपराध क्रमांक 138/23 धारा - 294,324,354,34 भादवि एवं 7-8 पास्को एक्ट का मामला महिला संबंधित पाये जाने पर महिला अधिकारी के द्वारा कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को हालात से अवगत कराया गया । 

 *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उईके , के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मामला महिला संबंधित होने से त्वरित कार्यवाही करने की आदेश मिलने पर चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप अपने टीम के साथ मामले की गंभीरता को देखते हुए* घटना स्थल का निरीक्षण कर तत्काल आरोपी की पता साजी कर *आरोपी अरुण उर्फ अन्नु उर्फ चरण गोस्वामी पिता सरजू उम्र 19 साल साकिन देवपुरा थाना गण्डई जिला के.सी.जी. हाल मुकाम पोडी थाना बोडला एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को* विधिवत गिरप्तार किया गया ।

 *इस कार्यवाही में उप निरी , नवरत्न कश्यप , सउनि राजकुमार चन्द्रवंशी , उमा बल्ले , प्र.आर. लवकेश खरे आर . अमित गौतम आर सोमेन्द्र शर्मा , रामझुल धुर्वे का विशेष योगदान रहा ।*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.