नेपाल के पोखरा में घूमते हुए एक रेस्तरां पर नज़र टिक गई. लेक साइड में स्थित इस रेस्तरां का नाम, काकाको चुलो है.
काकाको चुलो ने मेन्यू जैसी होर्डिंग बाहर लगी रखी है.
इस होर्डिंग पर मेन्यू में भोजन या थाली के जो नाम दिए गए हैं, वे काफ़ी दिलचस्प हैं.
मेन्यू में पहले नंबर पर पंडित भोजन, दूसरे नंबर पर लोकतांत्रिक भोजन, तीसरे नंबर पर गणतांत्रिक भोजन और चौथे नंबर पर सहमति भोजन लिखा है.