किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना छुईखदान पुलिस की चोरी पर त्वरित कार्यवाही ।गिरवी रखने वाला व्यक्ति ही निकला चोर

Breaking Ticker

थाना छुईखदान पुलिस की चोरी पर त्वरित कार्यवाही ।गिरवी रखने वाला व्यक्ति ही निकला चोर



रिपोर्टर छमित जंघेल@
 थाना छुईखदान पुलिस की चोरी पर त्वरित कार्यवाही ।
गिरवी रखने वाला व्यक्ति ही निकला चोर।
05 घंटे के भीतर चोरी के शत प्रतिशत मशरूका बरामद आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
आरोपी से चांदी का एक जोड़ी लच्छा एवं एक नग सुतिया सहित 85 तोला गहने बरामद ।
गहने चोरी करने वाला दिग्विजय सिंह उर्फ तारू राजपूत को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।

प्रार्थी संतोष मांडले पिता सुकालू उम्र 42 वर्ष निवासी हॉटबंजा थाना छुईखदान ने दिनांक 30/05/23 को 13.20 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि लगभग 11 महीने पहले अपने चांदी के एक जोड़ी लच्छा एवं एक नग सुतिया वजनी लगभग 85 तोला को 25000/- रुपये में ग्राम विरुटोला के दिग्विजय सिंह राजपूत के पास गिरवी रखा था जिसे गिरवी से छुड़ाने दिनांक 30/05/23 को सुबह करीब 09/00 बजे ग्राम बिरुटोला दिग्विजय सिंह राजपूत के पास उसके किराना दुकान आया था अपने मोटर साइकिल को दिग्विजय सिंह के किराना दुकान के सामने रखा था उसके बाद दिग्विजय सिंह को गिरवी का रकम देकर अपने 85 तोला चांदी के दोनों गहने कीमती करीब 42000/- को छुड़ाकर गहने को सफेद गमछा में रख कर अपने मोटर साइकिल के डिक्की में रखकर ग्राम विरुटोला के अपने परिचित के लोगो के साथ 05-10 मिनट के लिए ग्राम पंचायत भवन अंदर गया था वापस आकर अपने मोटर सायकल को दिग्विजय सिंह के दुकान सामने से लेकर अपने घर गया डिक्की को खोलकर देखा तो चांदी के गहने नही था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 154/ 2023 धारा 379 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके संबध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा
(भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा मामले की गंभीरता की देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी गई चांदी के गहने को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी छुईखदान को दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर थाना छुईखदान से निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ किया गया पश्चात संदेह के आधार पर गिरवी रखने वाले किराना दुकानदार दिग्विजय सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर चोरी के गहने के के संबंध में पूछताछ किया गया जो गोल मोल बात कर पुलिस को गुमराह करता रहा जिसे मनोवैज्ञानिक ढंग से कडाई से पूछताछ करने पर संदेही दिग्विजय सिंह ने गहने के लालच में आकर सुनसान मौका पाकर प्रार्थी संतोष के मोटर सायकल के डिक्की से चांदी के एक जोड़ी लच्छा और एक नग सुतिया लगभग 85 तोला तो चोरी कर अपने दुकान अंदर छज्जा में छुपा कर रखना स्वीकार किया आरोपी दिग्विजय सिंह के मेमोरेंडम कथन अनुसार चोरी गई चांदी के 85 तोला दोनो गहने को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है आरोपी दिग्विजय सिंह उर्फ तारू राजपूत पिता दशरथ सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी बिरुटोला थाना छुईखदान के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 30.05.2023 को विधिवत गिरफतार किया गया है जिसे आज दिनांक 31/05/23 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान,उप निरी. प्रियंका पैंकरा, प्र.आर. शिमला उसारे,प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर. दिलीप निषाद आर. हेमनाथ योगी,आर. मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.