किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट करने वाले पुत्र -बहु गिरफ्तार ।

Breaking Ticker

थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट करने वाले पुत्र -बहु गिरफ्तार ।

रिपोर्टर छमित जंघेल@
थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही 
बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट करने वाले पुत्र -बहु गिरफ्तार ।
आरोपियो के खिलाफ पृथक से धारा 151,107,116(3) द.प्र.स. के तहत किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
प्रार्थी दीपक वर्मा पिता मौजी राम वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी कुसमी थाना छुईखदान ने रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 27/5/23 को सुबह 8/00 बजे जमीन बिक्री की पैसा की बात को लेकर उसका लड़का नंदकुमार वर्मा और बहू उमा वर्मा ने गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये है कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 152/ 2023 धारा 294,506,323,34 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसके संबध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा(भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा मामला वरिष्ठ नागरिक से संबंधित होने से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपीयो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर आरोपी नंदकुमार वर्मा पिता दीपक वर्मा उम्र 35 वर्ष एवं आरोपिया उमेश्वरी वर्मा पति नंदकुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कुसमी थाना छुईखदान के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 31.05.2023 को विधिवत गिरफतार किया गया पश्चात आरोपी नंदकुमार वर्मा के विरुद्ध धारा 151 एवं आरोपिया के विरुद्ध धारा 107,116(3) द.प्र.स. के तहत पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया
संपूर्ण कार्यवाही मे प्र.आर. शिमला उसारे,प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर. दिलीप निषाद आर. हेमनाथ योगी का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.