किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल चोरी के 02 मामले में मिली सफलता

Breaking Ticker

थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल चोरी के 02 मामले में मिली सफलता

रिपोर्टर छमित जंघेल@
थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही 
मोटर सायकल चोरी के 02 मामले में मिली सफलता
चोरी के 02 मोटर सायकल आरोपी से बरामद ।
मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर सुनील वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।

जप्त मोटर सायकल --

1. होंडा ड्रीम योगा क्रमांक सीजी 08 ए डी. 4086 ।
2. हीरो होंडा पैसन क्रमांक सीजी 04 सी जे. 0683 
प्रार्थी शीतल पटेल पिता सुखदेव पटेल निवासी गोपालपुर थाना छुईखदान ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 20/07/22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान से उसके मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योगा क्रमांक सीजी 08 ए डी. 4086 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 208/ 2022 धारा 379 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले के आरोपी एवं चोरी गई मोटर सायकल की पता तलाश किया जा रहा था जिसके संबध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा(भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा जिला के थाना क्षेत्रों में हुए मोटर सायकल चोरी को गंभीरता से लेते हुए उस पर अंकुश लगाने, मामले के चोरी गई मोटर सायकलों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने सभी थाना प्रभारीयों को दिशा निर्देश दिया गया था एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चोकिंग की जा रही थी एवं यातायात जागरूकता शिविर लगाकर चेक किया जा रहा था जिससे तरह तरह के लोगों से वाहनों एवं वाहन कागजात के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था दौरान मुखबीर से कुछ सस्पेक्ट व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में जानकारी मिला था जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर संदेही सुनील वर्मा पिता चोवाराम वर्मा निवासी देवारीभाठ को हिरासत में लेकर चोरी के मोटर सायकल के संबंध में मनोवैज्ञानिक ढंग से कडाई से पूछताछ करने पर संदेही सुनील वर्मा ने छुईखदान अस्पताल परिसर से होंडा ड्रीम योगा क्रमांक सीजी 08 ए डी. 4086 एवं ग्राम ठंढार थाना गंडई से हीरो होंडा पैसन क्रमांक सीजी 04 सी जे. 0683 को तथा जालबांधा एक टी व्ही एस मोटर साइकिल को खुले स्थानो से चोरी करना जालबांधा के चोरी के मामले में पूर्व में जेल जाना स्वीकार किया है पश्चात आरोपी से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन के अनुसार थाना छुईखदान, गंडई क्षेत्र में चोरी किये गये दोनो मोटर सायकल कीमती लगभग 70,000 रूपये के मशरूका को आरोपी सुनील वर्मा से जप्त किया गया है आरोपी सुनील वर्मा पिता चोवाराम वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी देवारीभाठ थाना खैरागढ़ के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से उपरोक्त अपराध एवम धारा 41(1+4) जा0फौ0 धारा 379 भादसं. के तहत आज दिनांक 29.05.2023 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।


संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान,उप निरी. प्रियंका पैंकरा, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर. दिलीप निषाद आर. विनोद पोर्ते, आर. उदयशंकर बरेठ,आर. मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.