किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

अपने कार्य स्थल पोंड़ी में नदारत रहने वाले लापरवाह नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की

Breaking Ticker

अपने कार्य स्थल पोंड़ी में नदारत रहने वाले लापरवाह नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की

 अपने कार्य स्थल पोंड़ी में नदारत रहने वाले लापरवाह नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता  की शिकायत ग्रामीणों   ने कलेक्टर से की 



पोंड़ी.ब्रेकिंग  


पोंड़ी के ग्रामीणों एवं आसपास के ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से जिले के कलेक्टर से नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता की शिकायत की है, पूर्व में भी उनकी कई बार शिकायत की गयी है,आपको बता दे की पोंड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई गावों के ग्रामीण इलाज कराने आते है मगर यहाँ समुचित इलाज नही मिल पा रहीं है, यहाँ प्रभारी पति और पत्नी दोनों कई वर्षो से जमे हुए है उनके द्वारा कई लापरवाही सामने आयी है, इनके द्वारा कई लापरवाह कर्मचारियों से मिलीभगत दिखाई पड़ रहीं है लापरवाह कर्मचारीयों को बढ़ावा दे रहे है, इधर ग्रामीण इलाज के आभाव में परेशान हो रहे है आपको बता दे की  प्रभात गुप्ता ज़ब से पोंड़ी के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में पदस्थ हुए तब से लेकर आज तक कभी कभार ही नजर आये है, ग्रामीणों ने बताया हमें आज तक आँखों का इलाज पोंड़ी में नही मिल पाया, हमें कवर्धा जाना पड़ता है, ग्रामीणों ने बताया की प्रभात गुप्ता कभी उन्हें मिले ही नही,

अब बड़ा सवाल यह उठता है की, ज़ब प्रभात गुप्ता अपने कार्यस्थल से नदारत रहे तों उनका हर महीने तनख्वाह आखिर कैसे आहरण हुआ, कही न कही सब खेल सेटिंग से चल रहा है, पोंड़ी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की मिलीभगत की आशंका है, सुचना के अधिकार में प्रभात गुप्ता की उपस्थित पंजी की जानकारी मांगी गयी थीं, जिसमे, जानकारी में स्पष्ट उल्लेख है की एक ही तारीख में वो कई जगह की उपस्थिति दिखा रहे है, जबकि वो एक भी जगह उपस्थित नही थे, कही न कही बड़ी लापरवाही सामने आ सकती है, ग्रामीणों ने कई बिन्दुओ पर जाँच की मांग की है,न ही वो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो आवास बना है उसमें निवास करते है, ऐसे लापरवाह कर्मचारी जो मुफ्त में बैठे बैठे निठल्ले तनख्वाह ले रहे, इन पर उचित कार्यवाही की मांग की है, साथ ही साथ जो पोंड़ी प्रभारी है उनकी मिलीभगत है, उन पर भी कार्यवाही की मांग की है 

निम्न बिन्दुओ पर ग्रामीणों ने शिकायत की और कार्यवाही की मांग की है 


1. यह कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी, वि.खं. बोड़ला में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता पदस्थापना से आज दिनांक तक अपना नियमित सेवा नहीं देते है।'


2. यह कि उक्त क्षेत्र में नेत्र जॉच हेतु मरीजो के लिए किसी भी प्रकार का चिकित्सा सुविधा नही है तथा नेत्र सहायक के अनुपस्थिति के कारण क्षेत्र के निवासी को कवर्धा में आकर ईलाज करवाना पड़ता है।


3. यह कि पदस्थ नेत्र सहायक को रहने के लिए आवास भी प्रदान किया गया है लेकिन उक्त आवास में आज पर्यन्त तक नही रहा है एवं उच्च अधिकारी के मेलजोल के कारण उसका वेतन बनता रहता है।


4. यह कि नेत्र सहायक प्रभात गुप्ता का मौखिक रूप से क्षेत्र के निवासीयों के द्वारा कई बार शिकायत हो चुका है लेकिन आज तक कार्यवाही नही हो पाया है।


5. यह कि हम आवेदकगण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी, वि.खं. बोड़ला में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता का मई 2025 से सेवानिवृत होने को है जिसके चलते अपने कार्य में लापरवाही करते है। जिसको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उचित जांच कर कार्यवाही कराना चाहते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.