*सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने पिपरिया में प्रसादी वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन.....*
नवरात्रि के छठा दिन जो कि कात्यायनी देवी मां की रुप में पूजा की जाती है,के अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने नगर पंचायत पिपरिया में प्रसादी वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर सत्यमेव जयते क्लब अध्यक्ष देवसिंह धुर्वे ने अपने वक्तव्य में नवरात्रि को मनाने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुराई कितनी भी प्रबल क्यों ना हो एक न एक दिन उसका अन्त होता ही है। इस दौरान क्लब के सदस्य व नगरवासियों ने नगर के श्याम मानिकपुरी के नव- व्यावसायिक प्रतिष्ठान " परफेक्ट टेलर्स" का उद्घाटन किए।
*बारिश ने किया प्रभावित*
बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से किया जाना था लेकिन अचानक ही लगातार कुछ घंटों तक रुक- रूककर बारिश के कारण कार्यक्रम देर रात 9 बजे से 12 बजे तक चली।
*बच्चों तथा नगर वासियों ने दिया साथ...*
कार्यक्रम के लिए उत्साहित बच्चें एवं नगरवासी जन बारिश थमने का इन्तजार करते रहें, जैसे ही बारिश थमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे कई गीतों पर नृत्य किये जिन्हें क्लब की ओर से निश्चित राशि व पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया। इसके आलावा नगर के माता दुर्गा प्रतिमा के सेवक केदार साहू को गमछा देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर नगर के पार्षद, शिक्षक-शिक्षिकाएं, क्लब के निरीक्षक विजय कुमार धुर्वे, कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार परते, सदस्य विदेश धुर्वे,तीरथ धुर्वे, सुनील कुमार मेरावी, रोहित कुमार पटेल सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
लालसिंह मरकाम (रिपोर्टर)
मो. 6268888048
इसी प्रकार की अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।