छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित करनी हड़ताल पर
कवर्धा से देव मोटघरे की रिपोर्ट ........
कवर्धा ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एक बहुत बड़ा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ है जिसके द्वारा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर निश्चित करें हड़ताल पर जाना पड़ा जिसमें मुख्य मांग है कार्य आधारित वेतन 15 तारीख का भुगतान आदेश के बावजूद नहीं हो रहा है कहीं-कहीं भुगतान सात आठ महीने का पेंडिंग गृह जिला स्थानांतरित के नियम 8 किलोमीटर में मुख्यालय और बर्खास्त स्वास्थ्य अधिकारी को बहाल करने की मांग अब देखना यहां है कि शासन प्रशासन क्या मांग पूरा करेंगे कि नहींउपरोक्त हड़ताल के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले ऑनलाइन कार्य जैसे डेली रिपोर्टिंग, वैलनेस रिपोर्टिंग, आईडीएसपी, ईसंजीवनी,यूविन, एनसीडी हेल्थ मेला प्लानिंग एवम रिपोर्टिंग कार्य इत्यादि कार्य प्रभावित हो रहा है। कबीरधाम में अप्रैल माह का पेमेंट पेंडिंग है
1 , कार्य आधारित वेतन 15 तारीख का भुगतान का आदेश के बावजूद नहीं हो रहा है, कहीं कहीं 7_8 माह हो गया है भुगतान नहीं हुआ है
हमारे जिले मे जुलाई से पेंडिंग है
2 गृह जिले मे स्थान्तरित नियम , 8 km मुख्यालय निवास की अनुमती
3 कांकेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को बर्खास्त किया गया है
उसकी बहाली