किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

प्रताड़ना से नवविवाहिता महिला ने लगाई थी घर मे फाँसी आरोपी डाकेश्वर वर्मा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल

Breaking Ticker

प्रताड़ना से नवविवाहिता महिला ने लगाई थी घर मे फाँसी आरोपी डाकेश्वर वर्मा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल


रिपोर्टर छमित जंघेल@

 छुईखदान पुलिस की कार्यवाही
चरित्र पर शंका कर शराब पीकर गाली गलौज , मारपीट कर पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार ।
प्रताड़ना से नवविवाहिता महिला ने लगाई थी घर मे फाँसी।
आरोपी डाकेश्वर वर्मा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल ।

दिनांक 12.08.2023 को मृतिका दुलेश्वरी वर्मा उम्र 26 वर्ष ने अपने ससुराल घर ग्राम जोरातराई में कमरा अंदर सीलिंग पंखा में साड़ी से फांसी लगा ली थी जिसे लाइफ लाइन अस्पताल धमधा में उपचार के बाद स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला भिलाई में इलाज हेतु भर्ती किया गया था दौरान दिनांक 13/08/23 को मृतिका की मृत्यु हो गयी थी जिस पर थाना सुपेला मर्ग कायम कर जांच किया गया पश्चात मामला का घटना स्थल ग्राम जोरातराई थाना छुईखदान का होने से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर छुईखदान में असल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया मामला नवविवाहित महिला से संबंधित होने से माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा 
(भा. पु. से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे 
(रा. पु. से.) के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले की जांच हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा. पु. से.) को नियुक्त कर जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिस पर जांच दौरान मृतिका के परिजन और ससुराल के परिजनों का बयान लिया गया जांच पर मृतिका के पति डाकेश्वर वर्मा के द्वारा शादी के बाद से मृतिका के द्वारा मोबाइल फ़ोन में बात करने पर चरित्र शंका कर शराब पीकर आये दिन गाली गलौज कर मारपीट कर मानसिक और शारिरिक रूप से प्रताड़ित करना जिससे मृतिका परेशान होकर फाँसी लगाने से इलाज दौरान मृत्यु होना पाए जाने से आरोपी पति के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 257/23 धारा 306 भा द स कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान वरिष्ट अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आरोपी डाकेश्वर वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया आरोपी के द्वारा मृतिका को चरित्र शंका कर शराब पीकर आये दिन गाली गलौज कर मारपीट कर प्रताड़ित करना जुर्म स्वीकार किया आरोपी डाकेश्वर वर्मा पिता धनसाय वर्मा उम्र 28 साकिन जोरातराई थाना छुईखदान के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 09/10/23 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.