रिपोर्टर छमित जंघेल @
दिनांक - 16.10.2023
थाना मोहगांव जिला केसीजी
बाईक चोर गिरोह थाना मोहगांव पुलिस की गिरफ्त मे ।
पुलिस की सक्रियता से बिलासपुर जिले के शातिर बाईक चोर गिरोह चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार*
आरोपीयो के कब्जे से 02 नग मोटर सायकल किया गया जप्त।
चुनाव के मददेनजर अवैध कार्य करने वालो के उपर लगातार कार्यवाही जारी।
नाम आरोपी:- 1.अनुराग पिता अजय गढेवाल उम्र 19 वर्ष साकिन पेन्ड्रीडीह थाना हिर्री जिला - बिलासपुर (छ.ग.)
2. धनराज गढेवाल पिता नारायण प्रसाद गढेवाल उम्र 20 वर्ष साकिन लोखण्डी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जप्त मशरूका - 01. मो0सा0 पैशन प्रो0 कीमती 35,000
02. मो0सा0 ड्रीम योगा कीमती 45,000
जुमला कीमती 80,000 रूपये
**विवरण** - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय केसीजी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को जिले मे संपत्ति संबंधी अपराधो तथा अन्य आपराधिक गतिविधियो पर धरपकड एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे । इसी तारतम्य मे थाना मोहगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो मे विशेष नजर रखी जा रही थी जिस दौरान पंुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम मगरकुण्ड के आसपास 02 व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल मे घुम रहे है तथा बेचने की फिराक मे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मोहगांव द्वारा तत्काल एक टीम तैयार कर मगरकुण्ड रवाना किया गयां । मगरकुण्ड गांव के तालाब पास 02 व्यक्ति बिलासपुर पासिंग मोटर सायकल मे मिले जिनका नाम पूछने पर अपना नाम अनुराग गढेवाल तथा धनराज गढेवाल निवासी बिलासपुर का बताये । जिन्हे उक्त वाहन के संबंध मे दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया और गोलमोल जवाब देते रहे । पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो आरोपीयो ने बिलासपुर के थाना कोटा एवं तखतपुर क्षेत्र से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये तथा अपने पूर्व परिचित होने से मोहगांव क्षेत्र मे चोरी के मोटर सायकल को बिक्री करने की फिराक मे थे । पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपीया के कब्जे से चोरी के मोटर सायकल होने के आधार पर दोनो मोटर सायकल को जप्त किया जाकर दोनो आरोपीयो 1.अनुराग पिता अजय गढेवाल उम्र 19 वर्ष साकिन पेन्ड्रीडीह थाना हिर्री जिला - बिलासपुर (छ.ग.) 2. धनराज गढेवाल पिता नारायण प्रसाद गढेवाल उम्र 20 वर्ष साकिन लोखण्डी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहगांव पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। आगे भी थाना मोहगांव क्षेत्र मे अवैध कार्य करने वाले के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।