किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

आचार संहिता लगते ही थाना मोहगांव एक्शन मोड मे अवैध शराब बिक्री करने वालो के उपर पुलिस की कार्यवाही

Breaking Ticker

आचार संहिता लगते ही थाना मोहगांव एक्शन मोड मे अवैध शराब बिक्री करने वालो के उपर पुलिस की कार्यवाही

 रिपोर्टर छमित जंघेल @

  दिनांक 14.10.2023 थाना मोहगांव जिला केसीजी

आचार संहिता लगते ही थाना मोहगांव एक्शन मोड मे अवैध शराब बिक्री करने वालो के उपर पुलिस की कार्यवाही 

ग्राम पैलीमेटा में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी आशीष गात्रे को भारी मात्रा मे शराब ब्रिकी करते किया गया गिरफतार ।

आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी गोवा शराब कुल 35 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कुल 6.3 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जप्त

आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश।

नाम आरोपी :- आशीष गात्रे पिता चिंताराम गात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम पैलीमेटा थाना मोहगांव जिला केसीजी.

जप्त मशरूका 35 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कुल 6.3 लीटर कीमती 4200रु

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा आचार संहिता लगने के बाद जिले में अवैध गतिविधियों जुआ, सट्टा, शराब तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही करने के आदेश दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति नेहा पाण्डेय एव एसडीओपी गंडई श्री प्रशांत कुमार खाण्डे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने हेतुं टीम तैयार किया गया था जिस पर पुलिस टीम को सूचना मिला कि ग्राम पैलीमेटा का आशीष गात्रे अवैध रुप से शराब लाकर गांव में बिक्री कर रहा है जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष गात्रे के मकान बाड़ी में जाकर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी के मकान के पीछे बाड़ी से कुल 35 नग अंग्रेजी गोवा शराब कुल 6.3 लीटर अंग्रजी शराब बरामद कर जप्त किया गया आरोपी आशीष गात्रे पिता चिंताराम गात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम पैलीमेटा थाना मोहगांव जिला केसीजी. के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.