किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

आचार संहिता लगते ही थाना साल्हेवारा पुलिस एक्शन में।

Breaking Ticker

आचार संहिता लगते ही थाना साल्हेवारा पुलिस एक्शन में।

  रिपोर्टर छमित जंघेल@

 आचार संहिता लगते ही थाना साल्हेवारा पुलिस एक्शन में।
 मोटर सायकल शातीर चोर को साल्हेवारा पुलिस ने धर दबोचा। 
 मोटर सायकल चोरी के तीन प्रकरणो में लिप्त फरार आरोपी गिरफ्तार। 
आरोपी को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर।   
नियम विरूद्ध रोड़ में चलने वाले छोटी बड़ी गाड़ियो पर किया गया चालानी कार्यवाही एवं यातायात नियमो के संबंध में दिया गया जानकारी।
 शांतिभंग करने वालो के विरूद्ध किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
 शराब पिलाने वाले के उपर आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
         जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में आचार संहिता लगते ही थाना साल्हेवारा पुलिस एक्सन मोड मंे है लगातार कार्यवाही की जा रही है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में जिले में आचार संहिता लगते ही असामाजिक तत्वो के उपर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक 12.10.2023 को मोटर सायकल चोरी के 03 प्रकरण अपराध क्रमांक 16/2023, 19/2023 एवं 37/2023 धारा 379 भादवि0 के फरार आरोपी पल्टू राम धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे 24 साल साकिन दरबानटोला थाना मोहगाॅव जिला केसीजी को आज दिनांक 12.10.2023 को साल्हेवारा में धर दबोचा गया जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा थाना साल्हेवारा के अन्तर्राज्यीय सीमा आबकारी चेक पोस्ट के पास नियम विरूद्ध चल रहे छोटी बड़ी 10 गाड़ियो के उपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किया गया जिसका समन शुल्क 3000/- रूपये वसुला गया तथा यातायात के नियमो के संबंध में जानकारी दिया गया तथा चखना दुकान में शराब पीने के लिए सुविधा मुहैया कराने वाले के विरूद्ध आबकारी एक्ट धारा 36 (सी) के तहत 01 प्रकरण में कार्यवाही किया गया तथा वाद विवाद कर शांतिभंग करने वाले व्यक्तियो के उपर 02 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107,116(3) जा0फौ के तहत कार्यवाही किया गया है तथा इसी प्रकार थाना साल्हेवारा की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.