गंडई पंडरिया :- भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति द्वारा संचालित स. शि. मंदिर उ. मा. विद्यालय गंडई में दिनांक 08 सितंबर को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉ भारती, सरस्वती व भगवान श्री कृष्ण के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना, आरती,व सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण साहू आचार्या ,मुख्य अतिथि प्रोविनी सोरी व विशिष्टअतिथि के रूप में मोनिका देवांगन, खुशबू देवांगन की उपस्थिति रही । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर ने अपने संबाेधन में कहा कि "किस तरह भगवान श्री कृष्ण बिना किसी भेदभाव के हर किसी से गहरी मित्रता रखते व निभाया करते थे जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, विद्यालय की आचार्या कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किरण साहू ने कहा कि जन्माष्टमी जिसे कृष्ण जन्माष्टमी गोकुलाष्टमी और अष्टमी रोहिणी के नाम से भी जाना जाता है एक वार्षिक हिंदू त्यौहार है जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म को उत्सव के रूप में मानते हैं।यह त्यौहार भाद्रपद के आठवें दिन अर्थात अष्टमी को मनाया जाता है।लोग दहीहंडी अनुष्ठान में भाग लेते हैं जिसमें लोगों की टीम दही से भरे मिट्टी के बर्तन तक पहुंचने और उसे तोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनती है।जो मक्खन के बर्तन को तोड़ने का प्रतीक है।जिसे माना जाता है कि शिशु कृष्ण ने बचपन में चुराया था।जन्माष्टमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है।भगवान कृष्ण की शिक्षाएं हमारे दैनिक जीवन में हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी और हमें बेहतर इंसान बनने में मदद करती रहेगी।भगवान कृष्ण का जीवन हमे संदेश देती है कि जीवन मे कितना भी संकट या विपत्ति आए,बिना घबराए साहस के साथ उनका सामना करना चाहिए।तभी हम जीवन मे सफल हो सकते हैं।जन्माष्टमी पर भक्त उपवास करते हैं। भक्ति और पूजा के कार्यों में संलग्न होते हैं। इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करना भक्ति गीत गाना और उसकी प्रार्थना करना लोगो के मन मे आनंद एवं उल्लास का संचार करता है।आज बड़ा ही शुभ दिन है कि हम सभी भगवान की बाल लीलाओं का झलक देखने वाले हैं।विविध कार्यक्रम के रूप में भैया- बहिनाें के द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर आधारित कैसेट नृत्य व प्रसंग, राधा कृष्ण की झाँकी प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भैया- बहिनाें के अभिभावकाें व नगरवासियाें की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के भैया सुमीत निषाद, हीना धुर्वे, आचार्या श्रीमती हेमिन वर्मा दीदी जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रांगण में दही लूट का भी आयोजन किया गया जिसमें छाेटे भैया गोविंदा के रूप में सम्मिलित हुए।अंत में उपस्थित सभी लाेगाें काे प्रसाद वितरण किया गया आभार प्रदर्शन विद्यालय के पाली प्रमुख धनऊ राम पटेल ने किया।