पुलिस कार्यालय केसीजी में फिन्गर प्रिन्ट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
जिला केसीजी0, थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशो के दोनो हाथों की आदर्श अंगुलि चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध में एवं घटना स्थल में अंगुलि चिन्हों को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के चर्म पोर को सुरक्षित करने, घटना स्थल में प्राप्त किसी वस्तु, दीवार, दरवाजा इत्यादि में फिंगर प्रिंट सुरक्षित करने का तरीका प्रशिक्षण के माध्यम से व न्यायलयों में दोष सिद्व व्यक्तियों का रिकार्ड स्लीप एवं NAFIS (National Automatic Fingerprint Identification System) योजना के संबंध में दिनांक 06.09.2023 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में श्री राकेश नरवरे, फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट दुर्ग/रायपुर संभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, सुश्री प्रतिभा लहरे प्रशिक्षु (डीएसपी) तथा जिला केसीजी0 थाना/चैकी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। श्री राकेश नरवरे द्वारा अंगुलि चिन्हो को सुरक्षित करने एवं गिरफ्तार आरोपियो के ha