किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

नगर सहित विभिन्न गांव में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Breaking Ticker

नगर सहित विभिन्न गांव में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 नगर सहित विभिन्न गांव में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।




गंडई पंडरिया -  नगर से लेकर गांव तक जिले के विभिन्न इलाकों में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रीति रिवाज के साथ जुलूस निकाला गया। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इस दौरान तकबीर अल्लाहो अकबर, हुजूर की आमद मरहबा जैसी सदाएं वातावरण में गूंज रही थीं।

  वही ग्राम लिमो स्थित मदरसे पर जश्न-ए-मिलाद मिलाद की महफिल सजाई गई। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद की यौम-ए-पैदाइश की खुशी में उनके जीवन पर रोशनी डाली गई। उनके शान में नात शरीफ (धार्मिक गीत) पढ़ा गया। अंत में सलाम पढ़कर सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बारह रव्विल उल अव्वल की मुबारकबाद दी। और लिमो के मस्जिद में  हजरत पैगंबर साहब के शान में हाजी शेख मेहरबान,पूर्व मोतवल्ली बशीर खान,इमरान खान(सरपंच) जुम्मन और लिमो जमात के बुजुर्गो द्वारा परचम फहराया गया। और उसके बाद दरूद ख्वानी और मिलाद शरीफ कर फतिहा पढ़ा गया जिसमे भाईचारे और अमन शांति की दुवाय मांगी गई। और वही ग्राम लिमो के सरपंच इमरान खान और लिमो कमेटी के जानिब से पिकनिक के रूप में लंगर का प्रोग्राम रखा गया था ग्राम के मुस्लिम समाज के यंग कमेटी के साथ कोरचा बांध में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के पैदाइश पर केक काटा गया और जोहर की नमाज कोर्चा के जंगल में अदा किया गया। वही ग्राम लिमो के सरपंच इमरान खान और समाज के सदर साहब और पूरे यंग कमेटी के लोग और जाबिद खान,निशार खान,शेख रियाज(गंडई)  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.