नीना विनोद ताम्रकार की उपस्थिति में ढाबा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गंडई । गंडई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीते शुक्रवार 11 अगस्त को किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत छुईखदान अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम शुभारंभ करने से पहले मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. वही नीना विनोद ताम्रकार ने इस तरह के आयोजनों की सराहना की गई तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं गई।
इस अवसर पर हाई स्कूल में 7 लाख पचास हजार से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष भवन का भूमिपूजन भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ,दसमत जंघेल , रमेश साहू , रिखी राम , गोविंद धनकर , इसराइल खान , हबीब खान , उषा रात्रे ,आत्मा राम वर्मा ,मोहन वर्मा ,बेंग लाल वर्मा ,टिकेन्द्र धुर्वे सहित ग्राम के लोग एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।