किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना साल्हेवारा अति नक्सल प्रभावित ग्राम की बालिकाओ के साथ थाना परिसर में मनाया गया रक्षा बंधन त्योहार।

Breaking Ticker

थाना साल्हेवारा अति नक्सल प्रभावित ग्राम की बालिकाओ के साथ थाना परिसर में मनाया गया रक्षा बंधन त्योहार।

 रिपोटर छमित जंघेल@

अति नक्सल प्रभावित ग्राम की बालिकाओ के साथ थाना परिसर में मनाया गया रक्षा बंधन त्योहार।
 हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी दिया गया। 
बालिकाओ को कराया गया थाना भ्रमण दिया गया सामान्य कानूनी जानकारी। 
थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर में साप्ताहिक बाजार में मुस्तैदी से किया गया ड्यिूटी।
रक्षाबंधन त्योहारी साप्ताहिक बाजार होने से आसपास के ग्रामीणो का काफी भीड़ का माहैल रहा।   

           आज दिनांक 30.08.2023 को थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत अति संवेदनसील ग्राम कोपरो, भठली, चोभर के व्याख्याता बलराम कोमरे के साथ हाई स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओ के द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार के उपलक्ष्य में थाना साल्हेवारा आये सभी बालिकाओ को संचालित नवीन थाना भवन का भ्रमण कराकर थाना प्रभारी कक्ष, एचसीएम कक्ष, स्टाक रूम, बंदीगृह के संबंध में सभी बच्चो को सामान्य जानकारी दिया गया साथ में बच्चो को हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दिया गया तथा बालिकाओ द्वारा अपने स्कूल में स्वंय के द्वारा तैयार किया गया राखी को थाना प्रभारी साल्हेवारा एवं अन्य अधि0/कर्म0 को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। तथा ब्रहाकुमारी बहनो ने भी थाना प्रभारी एवं समस्त स्टॉफ को राखी बांधकर आर्शीवाद प्रदान किये इस दौरान ब्रम्हाकुमारी दीदी एवं बालिकाओ ने काफी प्रसन्नता जाहिर किये साथ ही थाना साल्हेवारा के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को काफी प्रसन्नता हुई। बाद बच्चो को स्वलपाहार कराकर विदा किया गया तथा थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर में साप्ताहिक त्योहारी बाजार होने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश यादव एवं अन्य स्टॉफ द्वारा साप्ताहिक बाजार का भ्रमण एवं पेट्रोलिंग किया गया पेट्रोलिंग के दौरान असामाजिक तत्व के लोगो पर निगाह रखते हुये मिठाई दुकान, राखी दुकान के आसपास भ्रमण किया यातायात को सुदृण किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.