शासकीय मिडिल स्कूल खादी मे थाना साल्हेवारा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग का किया गया आयोजन
हमर बेटी हमर मान अभियान की दिया गया विस्तृत जानकारी।
महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में दिया गया विस्तृत जानकरी
ऑनलाईन साईबर फ्राड से बचने बताया गया उपाय
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.08.2023 को थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश यादव के नेतृत्व में हमराह स्टॉफ सउनि. गणेश निर्मल, आरक्षक क्र. 870 परमानंद नारंग, आरक्षक क्र. 1167 प्रजय वर्मा के मध्यप्रदेश जिला बालाघाट के सीमा से लगे ग्राम खादी थाना साल्हेवारा स्थित शासकीय मिडिल स्कूल खादी, प्राथमिक स्कूल खादी मे सामुदायिक पुलिसिंग आयोजित कर प्रदेश में चलाये जा रहे हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत स्कूल बच्चो व शालये स्टाफ को विस्तृत जानकारी दिया गया साथ में वर्तमान में मोबाईल के माध्यम से हो रहे सायबर ठगी के संबंध में बचने के उपाय एवं अन्य सायबर संबंधी जानकारी दिया गया तथा महिला सुरक्षा हेतु राज्य शासन द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप मे बताकर अभिव्यक्ति ऐप रजिर्स्टड कराया गया, महिला जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिशेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहार तथा गूड चट-बेड टच के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन को उपस्थित शाला स्टाफ द्वारा काफी सराहा गया।