थाना गंडई की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही
शराब बिक्री करते 04 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
कुल 82 नग देशी प्लेन पौवा 14.76 बल्क लीटर शराब जप्त
सभी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 04.08.2023 को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बीक्री करने वालो की सूचना पर अलग-अलग टीम तैयार कर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुये अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर ग्राहकों का ईतजार कर रहे (01) आरोपी अजय टंडन पिता संतोष टंडन उम्र 21 निवासी ग्राम लालपुर थाना गंडई जिला केसीजी को बस स्टैण्ड गंडई के पास 21 नग देशी प्लेन मदिरा के साथ शराब की अवैध बिक्री करते पाये जाने पर उसके विरूद्ध अपराध क्र0 178/2023 धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट कायम किया गया (02) आरोपी कमल टंडन पिता राधेकिशन टंडन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र. 07 नरोधी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को नहर नाली रोड रानी बगीचा के पास 20 नग देशी प्लेन मदिरा के साथ शराब की अवैध बिक्री करते पाये जाने पर उसके विरूद्ध अपराध क्र0 179/2023 धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट कायम किया गया (03) आरोपी देवीदास महिलांगे पिता हेमप्रकाश महिलांगे उम्र 28 साल निवासी ग्राम भैसबोड़ थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को कवर्धा राजनांदगाव मार्ग ग्राम देवपुरा के पास से 21 नग देशी प्लेन मदिरा के साथ शराब की अवैध बिक्री करते पाये जाने पर अपराध क्र0 180/2023 धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट कायम किया गया एवं (04) आरोपी कृष्णा धनकर पिता पुनाराम धनकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम ढ़ाबा थाना गंडई जिला केसीजी को सानिया आटो पार्टस के पास शराब भठ्ठी रोड के पास 20 नग देशी प्लेन मदिरा के साथ शराब की अवैध बिक्री करते पाये जाने पर अपराध क्र0 181/2023 धारा 34(1)(ब) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया, एवं सभी आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय के न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि ध्रुरवाराम नागवंशी, प्र0आर0 सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक लकेश्वर पटेल, मनोज बंजारे का सराहनीय योगदान रहा है।