शासकीय प्राथमिक शाला जामगांव संकुल आमगांव घाट विखं छुईखदान में दिनांक 02/07/2023 को बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल से स्वागत कर मीठा मुंह कराकर उन्हें गणवेश पाठ्य-पुस्तक पहाड़ा, पेंसिल कापी आदि वितरण किया गया तथा सत्र 2022,23 में कक्षा पहली से पांचवीं तक के जो कक्षा में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किये उन्हें तथा हस्तकला में प्रदर्शन किये छात्र छात्राओं को स्वागत कर उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच पन्नालाल पटेल,उप सरपंच पटेल राम पटेल,ग्राम पटेल पांडू राम पटेल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनी राम पटेल , उपाध्यक्ष, सदस्य, एक्टिव मदर कम्यूनिटी, पालक, गणमान्य नागरिक, शिक्षक तथा बच्चों एवं पत्रकार की गरिमामयी उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।