विवादित प्रकरण निराकरण हेतु क्षेत्र में गए दंडाधिकारी की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है"- कलेक्टर
सभी विभाग मांगपत्र देकर सी-मार्ट से आवश्यक सामग्री क्रय करें'-गोपाल वर्मा
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में सर्वप्रथम समय सीमा के प्रकरणों की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को कार्यपालन हेतु निर्देश दिए। बैठक में पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
विवादित प्रकरण निराकरण हेतु क्षेत्र में गए दंडाधिकारी की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है"- कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समय सीमा की बैठक में निर्देश देते हुए पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को कहा कि-"विवादित प्रकरण निराकरण हेतु क्षेत्र में गए दंडाधिकारी की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है।" दोनो विभाग आपसी सामंजस्य से सम्बंधित क्षेत्र में दौरा कार्य को पूर्व नियोजित करके सम्पन्न करें। विवादित प्रकरण में पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति आवश्यक है। व्यवस्था हेतु आकस्मिक दौरे की स्थिति में भी सूचना मिलने पर बल का साथ होना जरूरी है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभाग से नक्सल क्षेत्र के पुल, पुलिया और पुलिस कैम्प की जानकारी ली। वन विभाग के अधिकारी को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना अंतर्गत जिले में हो रहे वृक्षारोपण के लिए चिन्हांकित भूमि का सर्वे करने के निर्देश दिए और कृष्ण कुंज में लगाए पौधों की लगातार देखभाल करने पौधों पर सिंचाई करने और देखरेख करने के निर्देश दिए।
*नक्सल क्षेत्र में आजीविका गतिविधि संचालित करने दिए निर्देश*
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रोड, पुलिया निर्माण के संबंध जानकारी ली एवं निर्माण एजेंसी को शीघ्र स्टीमेट बनाने निर्देश दिए। साथ भी इस क्षेत्र में आजीविका गतिविधि की योजना बनाकर कार्य संचालित करने कहा।बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की लगातार कार्य करने निर्देश दिए। जिले में आये 18 अपीलीय प्रकरण को सुनवाई करके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि का व्यवस्थापन, नजूल शासकीय भूमि का आबंटन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले में चल रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण दर की स्थिति की जानकारी ली और सुपोषण हेतु बेहतर योजना बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन से सम्बंधित तैयारी की जानकारी ली।
*सभी विभाग मांगपत्र देकर सी-मार्ट से आवश्यक सामग्री क्रय करें-गोपाल वर्मा*
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सर्वविभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि - सभी विभाग मांगपत्र देकर सी-मार्ट से आवश्यक सामग्री क्रय करें। सी-मार्ट के सम्बंधित अधिकारी मांग के अनुसार सामग्री की पूर्ति सुनिश्चित करें। इस बैठक में निर्माण कार्यों व रीपा की स्थिति, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में भवन व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड की स्तिथि, स्वास्थ्य अंतर्गत हाट बाजार क्लिनिक शेड निर्माण की स्तिथि की जानकारी लेकर निर्देश दिए गए। निर्माण कार्यों के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिए जाएं। स्कूल शिक्षा विभाग को जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने को निर्देश दिए। स्कूली बच्चों के अस्वीकृत और लौटाएं गए आवेदन को सुधार कर एक सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिए।
समयसीमा की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीतम साहू, नेहा ध्रुव, मोक्षदा देवागंन, नेहा विश्वकर्मा, अमरदीप अंचल, दिलीप कुर्रे, डॉ. केवी राव, राजकुमार सोलंकी, रविन्द्र मेहरा, नवपदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़ कुलदीप झा, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी छुईखदान कमल नारायण जंघेल और गंडई गिरीश साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।