*पानी न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम*
डिंडोरी=मामला ग्राम पंचायत दंडविदयपुर का है जहा करीबन नल जल योजना खतम होते हुए नजर आई ग्रामीणों का कहना करीबन 3 महीनो से पानी बंद है पंचायत में शिकायत के बाद भी कोई असर नहीं हुआ हार कर ग्रामीणों ने चक्का जाम का रास्ता अपनाया सरपंच वा सचिव को शिकायत करते तो ऑपरेटर का सहारा लेकर अपना पल्ला साफ करते नजर आए मौके पर मोजूद PHE के अधिकारी से भी ग्रामीणों की बात हुई जहा ग्रामीणों का कहना था की तत्काल पानी की व्यवस्था की जाय अन्यथा जब तक पानी नहीं जाता जाम लगा रहेगा ग्रामीणों ने मिले सरपंच सचिव हाय हाय का नारा लगाया और उनका विरोध प्रदर्शन किया मौके पर पुलिस बल रही तैनात बड़ी बात तो यह है की जिले से सिर्फ 3 km पास के गांव में यह हाल है तो दूर के गांव में नाला से दूषित पानी पीने को ग्रामीण मजबूर है लोग सवाल =3 माह से नल जल योजना बंद पड़ी तब पंचायत और जिम्मेदार कहा थे
सवाल=ग्रामीणों के अनेकों बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारी ने निराकरण क्यों नहीं किया या अपनी जेब गरम करने में लगे हुए थे जिम्मेदार
1 हफ्ते में नल जल योजना चालू करके के अस्वास्न देकर गुस्साए ग्रामीणों को मनाया गया और तत्काल रूप में टैंकर के पध्यम से घर घर पानी दिया गया
*जिला ब्यूरो आरिफ रजा की खास रिर्पोट खबर एवं विज्ञान के लिए संपर्क करे 9301539286*